प्रवासी मज़दूरों की सहायता का उठाया बीड़ा !
गुरुग्राम : कोरोना के भयानक खेल के चलते गुरुग्राम से लौट रहे प्रवासी मज़दूरों का बस स्टैंड पर दुखद दृश्य देख कर ज़िला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण गुरुग्राम के चेयरमैन तथा ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एस. पी. सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन पर और द अर्थ सेव्यर्ज़ फ़ाउंडेशन, बँधवाडी के साथ मिलकर प्रवासी मज़दूरों की सहायता का बीड़ा उठाया है।
कोरोना की महामारी के इस समय में हमें सबसे पहले सोशल डिस्टेंस बना कर अपने और अपने पूरे परिवार के साथ साथ हमारे आस पास रह रहे लोगों को सुरक्षित रखना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर ज़मा प्रवासी मज़दूरों की भीड़ को सामाजिक दूरी बनाएँ रखने के लिए समझाया गया।
इसी के साथ भूखे प्यासे प्रवासी मज़दूरों और उनके साथ छोटे छोटे बच्चों को ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, गुरुग्राम और द अर्थ सेव्यर्ज़ फ़ाउंडेशन, बँधवाडी के द्वारा खाना और पानी वितरित किया गया। साथ में सफ़ाई का भी ध्यान रखा गया और कूड़े को एक जगह इकट्ठा किया गया।
बसों में लोगों की भीड़ को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने जनरल मैनेजर, रोड्वेज़, गुरुग्राम को भी निर्देश दिए हैं कि वो पर्याप्त बसों की व्यवस्था करें और इस बात को सुनिस्चित करें की बसों में कोविड-19 के सम्बंध में निर्धारित सभी हिदायतों का पालन किया जाए। बसों के ड्राइवर और कंडक्टर इस बात का पूरा ध्यान रखें की सभी ने सही तरीक़े से मास्क पहना हो और सामाजिक दूरी बनाई हुई हो।
इसी के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने पुलिस प्रशासन को राजीव चौक से निकल रही प्राइवट बसों की भी जाँच का आदेश दिया है कि उनमें भी कोविड-19 के सम्बंध में निर्धारित सभी हिदायतों का पालन किया जाए। और बस स्टैंड पर एकत्रित भीड़ को भी क़ाबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गये।