25 घंटे बाद हांसी के हुडा सेक्टर में मिला अपहृत बच्चा !
भिवानी : बवानी खेड़ा बस स्टैंड से मंगलवार को उठाए 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने हांसी के हुडा सेक्टर से बरामद किया है। बस स्टैंड से एक महिला बच्चे को खाने की वस्तु दिलाने के बहाने अपहरण कर ले गई थी। लगभग आधा घंटे के बाद पुलिस ने बच्चे को ढूंढने के लिए 8 टीमें गठित की व सीसीटीवी फुटेज को खंगालनी शुरू की।
बुधवार शाम 4:00 बजे डीएसपी विरेंद्र सिंह के पास हांसी से फोन आया कि एक बच्चा हुडा सेक्टर में सुनसान जगह बैठा रो रहा है। पुलिस बिना देरी किए फोन करने वाले व्यक्ति के पास पहुंची तो वही बच्चा मिला। इसके बाद पुलिस उसे बवानी खेड़ा थाना ले आई। शाम 6:00 बजे वहां पर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया। अपने लाडले को देख दादी सहित परिवार के सभी लोगों की आंखें छलक आईं।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने से रात 8 बजे तक पुलिस को यह क्लियर हो गया था कि गाड़ी हांसी में ही एंट्री हुई थी। इसके बाद बवानीखेड़ा पुलिस ने एक घंटे में हांसी से निकलने वाले सभी रास्तों को नाकेबंदी कर सीसीटीवी फुटेज देखकर क्लियर कर दिया था कि गाड़ी हांसी से बाहर नहीं गई है।
बच्चे को बरामद किया तो बच्चे के तन पर नए कपड़े थे। पुलिस ने बच्चे से पूछा कि उसके साथ मारपीट तो नहीं की, जिस पर बच्चे ने जवाब दिया कि उसके साथ कोई भी मारपीट नहीं की गई। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा सबसे पहला उद्देश्य बच्चे को सलामत लाना था। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।