सच या झूठ : स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 13 पेशेंट की मौत लेकिन तीन दिन में जली 90 से अधिक चिताएं !
गुरुग्राम : साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। जहां पिछले तीन दिन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में केवल 13 पेशेंट की मौत दिखाई गई है, वहीं तीन दिन में कोविड प्रोटोकॉल से 90 से अधिक चिताएं जलाई गई हैं। इस बात की पुष्टि नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर ने की है।
उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल से गुरुग्राम में पिछले दो दिन में ही 65 से अधिक डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया है। जिला में 6 श्मशान घाट कोविड मृतकों के लिए तय किए गए हैं, जहां मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा सकता है। वहीं बुधवार को जिला में रिकार्ड 2,988 नए पेशेंट की पहचान हुई, जबकि चार पेशेंट की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक गुरुग्राम में कोरोना से दम तोड़ने वाले पेशेंट का आंकड़ा बुलेटिन के अनुसार 391 हो गया।
जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। जहां अप्रैल महीने में ही 25,852 नए पेशेंट मिल चुके हैं, वहीं कुल पेशेंट का आंकड़ा बढ़कर 88866 हो गया। हालांकि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देने की रफ्तार पिछले तीन दिन में बढ़ा दी गई है। जहां सोमवार को गुरुग्राम में 8528 की रिपोर्ट पेंडिंग रह गई थी। जो घटकर बुधवार को 5721 रह गई। वहीं पिछले 8 दिन से रोजाना 10 से 12 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं, जिससे 8 दिन में ही 84550 लोगों की जांच की गई है। हालांकि आठ दिन में ही 16594 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ऐसे में जिला में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 20 से 25 फीसदी तक पहुंच गया है।