कोरोना वायरस टीकाकरण शिविर : कोविड जागरूकता परियोजना आरम्भ !

गुरुग्राम : माननीय न्यायमूर्ति राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसर गुरुग्राम में कोरोना जागरूकता अभियान, “मत जा नज़दीक, खुद को रखें ठीक, उन पर रहे आँख, ढके ना जो मुँह और नाक” के अंतर्गत नागरिकों के बीच मुखौटा शिष्टाचार को विकसित करने और स्वास्थ्य के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम में एक कोविड जागरूकता परियोजना शुरू की है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के अधिवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर लगातार मास्क पहनना, हाथों का सैनिटाइजेशन इत्यादि सामाजिक भेद जैसे प्रोटोकॉल के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
इसी अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने माननीय न्यायमूर्ति राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और एस पी सिंह, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के दिशानिर्देश अनुसार डॉक्टर विरेंद्र यादव, सिवल सर्जन, गुरुग्राम के सहयोग से ताऊ देवी लाल आश्रम, वृद्ध आश्रम, सेक्टर 4, गुरुग्राम में कोरोनारोधी टीका शिविर सुबह 10:00 बजे से लगाया गया। श्रीमती ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने बताया, कोरोनारोधी टीका लगवाने को लेकर लोगों में शुरू में दिख रहा संशय जागरूकता अभियानों के द्वारा कम हुआ है। ताऊ देवी लाल आश्रम में कुल 21 वृद्घ महिलाएँ हैं जिनमें काफ़ी बिस्तर पर हैं और कुछ मानसिक तौर पर बीमार हैं। इसलिये इस तरह का शिविर लगाना बहुत ज़रूरी था, ताकि उन्हें इस ख़तरनाक जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। उनके चेहरे की चमक बता रही थी कि उन्होंने कोरोना से अंतिम लड़ाई के लिए हथियार उठा लिया है। साथ ही में 4 स्टाफ़ अधिकारियों में से एक जिनकी उमर 56 साल थी उनका भी टीकाकरण कराया गया।
टीकाकरण शिविर में सिवल सर्जन के तरफ़ से डॉक्टर राजश्री और उनकी टीम मौजूद थी। सभी को पहली डोज़ लगाई गई। साथ ही में स्टाफ़ अधिकारियों को बताया गया कि इंजेक्शन स्थल पर दर्द और बुखार जैसे दुष्प्रभाव आम हैं। इससे घबराने की कोई बात नहीं है। ठंड लगने और थकान जैसे कुछ अन्य दुष्प्रभावों की भी उम्मीद की जा सकती है, लेकिन ये कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं। उसके लिए उन्हें दवाई भी दी गई।
सभी को टीकाकरण अभियान को एक उत्सव की तरह लेना चाहिए। इसमें सभी ने अपनी भागेदारी निभानी होगी। तभी कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। टीका लगवाकर कोरोना भगाए।