गुरुग्राम में दिनदहाड़े बैंक के सामने से लूटे 7 लाख और कार, पालम विहार से कार बरामद पर लूटेरे फरार !

गुरुग्राम : साइबर सिटी, गुरुग्राम में दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने सेक्टर 18 में आईसीआई बैंक के सामने से लूटे 7 लाख रूपए और कार लूट ली | लूटेरे फरार हो गए और पुलिस दबिश के चलते कार को पालम विहार इलाके में छोड़ गए | पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी लेकिन अभी लूटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है |
पुलिस को दी शिकायत में प्रेम कुमार ने कहा है कि वह पिछले 15 साल से LAKE FOREST WINE PVT. LTD. कम्पनी प्लोट न0 41 सैक्टर 18 गुरुग्राम मे कैशियर की नौकरी करता हूँ। मेरा काम कम्पनी का कैश व चैक इत्यादि बैंको मे जमा कराने का है। आज मैं कम्पनी की गाङी न0 DL5CE-3861 मार्का Toyota Etios Silver Colour को प्लोट न0 41 से चालक जितेन्द्र सिंह राणा पुत्र श्री दरमयान सिंह निवासी गाँव पाली थाना देवप्रयाग जिला टिहरी उत्तराखण्ङ को साथ लेकर कम्पनी से 6,86940 रुपये कैश लेकर ICICI बैंक सैक्टर 18 गुरुग्राम मे जमा करवाने के लिए निकला था कि जैसे ही हम लोग बैंक के सामने 03:15 pm के आसपास खाली जगह पर पहुँचे तो अचानक से हमारी गाङी के पास जहाँ से सङक खुदी हुई थी की तरफ से चार नौजवान लङके आये और आते ही उनमे से एक लङके ने अपने हाथ मे पत्थर उठाया तथा गाङी चालक जितेन्द्र सिंह राणा को पत्थर से ङराया और उसके हाथ से चाबी छीन ली जितेन्द्र ङर कर खुदी हुई सङक की तरफ भाग लिया उन चार लङको मे से एक लङके ने ङराने के लिए अपने हाथ मे लिये हुए हथियार से हवाई फायर किया और मुझे गाङी से खीच कर निकाल दिया तथा गाङी को कैश सहित लेकर भाग गये।