सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया पुलिस चौकी का निर्माण : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को सेक्टर-2 में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि सेक्टर-2 इलाके में कई हाउसिंग सोसाइटीज, चावला कॉलोनी, महिला कॉलेज, नेशनल हाइवे, बाइपास सहित अन्य स्थानों पर लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस चौकी का निर्माण किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने चौकी का निरीक्षण करने के बाद कहाकि सेक्टर-2 के लोगों की सुरक्षा के लिए इस चौकी को बनवाया गया है। चौकी के नजदीक महिला कॉलेज भी बन रहा है। मार्केट तथा बड़ा पार्क भी इसके नजदीक लगता है। इसलिए इस चौकी का बनना जरूरी था। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने चौकी प्रभारी और सिपाहियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए। एसीपी जयबीर राठी ने बताया कि इस चौकी में 4 प्लस 1 का स्टाफ रहेगा। इसमें एक एएसआई रैंक का अधिकारी व चार पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे। जो लोगों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सेक्टर-2 में ही वीटा मिल्क प्लांट रोड बूस्टिंग स्टेशन पर एक नए ट्यूबेल कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि स्वच्छ पेयजल पानी की शहर में कमी नहीं है और न ही गर्मी में कमी होगी। इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा मंत्री ने तिगांव रोड सेक्टर-तीन स्थित डिस्पोजल का दायरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।