दहेज़ में कार नहीं मिली तो कर दी विवाहिता की हत्या !

कैथल : दहेज में कार मिलने की मांग पूरी न होने पर शनिवार रात क्योड़क गांव में विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। रविवार को जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से खफा होकर परिवार वालों ने करनाल रोड बाइपास चौक पर महिला का शव रखकर जाम लगा दिया।
करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। परिवार वालों ने कहा जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे जाम नहीं खोलेंगे। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना एसएचओ, डीएसपी कुलवंत सिंह व एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचे। परिवार वालों को आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कहते हुए शांत किया। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खाेल दिया।
धोंस निवासी आभेराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 दिसंबर 2020 को बेटी प्रियंका की शादी क्योड़क की गुलाबा पट्टी निवासी अभिषेक के साथ की थी। विवाह में अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिन बाद बेटी ने बताया कि पति अभिषेक, सास सुमन, चाचा ससुर सुरेश व जेठ संदीप कम दहेज लाने के लिए ताने देते हैं। कहते हैं कि शादी में उसके पिता ने कार न देकर हमारे सम्मान को कम किया है। अगर इस घर में रहना है तो कार और जेवरात लाने होंगे।