गुरुग्राम में कैब चालक को पीट-पीट कर मार डाला !
गुरुग्राम : शहर में एक 34 वर्षीय चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई । पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर सेक्टर-5 थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन अभी तक हत्यारोपी का सुराग नहीं लग पाया है।
मूलरूप से रोहतक निवासी अनिल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई जितेंद्र सिंह शीतला कॉलोनी की गली नंबर-एक में बने मकान में किराए पर रहता है और चालक का काम करता है। उसके भाई की किसी ने शुक्रवार रात को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। जितेंद्र सिंह के सिर,हाथ,पैर,कमर,मुंह सहित अन्य जगहों पर छोटे लगी हुई थी। हालात देखने पर लगा कि जितेंद्र को जब पीट रहे थे,तो बचने के लिए कमरे में इधर-उधर भी भागा था। हत्या करने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को सुबह आठ बजे सूचना मिली और उसके बाद पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टंम होगा और उसके बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
