जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : सांसद राव इंद्रजीत सिंह व विधायक सत्य प्रकाश जरावता से पूरी है उम्मीद !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके को सरकार की मुख्यधारा से जोडने के लिए उप मंडल का दर्जा मिलना जीवन रेखा के समान साबित होगा। इलाके के बहुमुखी विकास को आयाम तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रवासी एक ही विश्वास की डोर से बंधे है कि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता इलाके को उसका हक दिलाने में किसी प्रकार कोर कसर नहीं छोडेंगे।
यहाँ के सुधीर सैनी, जयवीर, ओमवती, चिंटू पंडित मुबारिकपुर, बलवान सिंह सिवाडी, सरीता, ओमवती रोहिल्ला आदि का कहना है कि हैरीटेज सिटी के नाम से विख्यात प्राचीन शहर फर्रुखनगर व उसके अंर्तगत आने वाले 55 गांव व 500 से अधिक छोटी बड़ी ढाणियों में रहने वाले लोगों को अब विश्वास हो चला है कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर सरकार फरूर्खनगर इलाके की जनता के विश्वास पर खरा उतर कर उसे उप मंडल का दर्जा अवश्य प्रदान करेंगे। उप मंडल का दर्जा मिलना और मास्ट प्लान 2031 पर अगर फोकस किया जाए तो यह इलाका हरियाणा प्रदेश का सबसे उन्नतशील इलाकों में सुमार होनेक की दौड में अपनी भागीदारी निभाने के लिए आतुर है। लेकिन अगर जरुरत है तो सीमए सहाब के एक इसारे कि और फिर यह इलाका पीछे मुड कर नहीं देखेगा। यहां छोटे बडे उद्योगों की कतार लग जाएगी। अभी तक इस इलाके के लोग दूसरे क्षेत्रों में रोजगार की तलाश में फिरते बाद में यह इलाका शिक्षा, रोजगार का हब बन कर युवाओं को रोजगार प्रदान करके बेरोजगारी को काफी हद तक दूर रहने वाला साबित होगा। उन्होंने बताया कि वैसे तो फर्रुखनगर इलाका शिक्षा का हब है ही, यहां विभिन्न कोर्सो के करीब एक दर्जन कॉलेज, यूनिर्वसटी बुढेडा में इसी के अंर्तगत आती है। यहां पर देश ही नहीं विदेश से भी युवा शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे है। यह इलाका पूरे देश में शिक्षा के मामले में अगृणी पंक्ति में है। युवाओं की पहली पसंद है यहां के कॉलेज। उन्होंने बताया कि शिक्षा नगरी फर्रुखनगर को सीएम के एक इशारे की दरकार है और उप मंडल का दर्जा मिलना आसान हो जाएगा।