दिल्ली में कार पर पलटा कंटेनर, दो की मौत
नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में हुए एक सड़क हादसे में कंटेनर की चपेट में आकर 2 कार सवार व्यक्तियों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात को लाजपतनगर इलाके में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार रात को लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास ट्रक के पलट जाने से एक कार में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जब एक ट्रक द्वारा ले जाया जा रहा कंटेनर कार पर गिर गया।
पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात को लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे कंटेनर और एक होंडा सिटी कार के बीच हादसा हो गया। यहां पर कंटेनर पलटने से होंडा सिटी कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।