फरीदाबाद में आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते नौ गिरफ्तार
फरीदाबाद : आइपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते नौ लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान ओल्ड फरीदाबाद निवासी कृष्ण, आशीष, रितिक, सैनिक कालोनी निवासी विशाल, गांव फरीदपुर निवासी रामजीत, एसजीएम नगर निवासी सुंदर, भारत कालोनी निवासी चितवन, गांव दौलताबाद निवासी रोहित और सेक्टर-21बी निवासी दिनेश के रूप में हुई है। आरोपित एसजीएम नगर के एक मकान में बैठकर सट्टा खिला रहे थे।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि आरोपितों के विषय में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस को सूचना मिली थी। टीम गठित कर छापेमारी की गई और आरोपित को दबोचा गया। मौके से 14 मोबाइल फोन और एक एलसीडी टीवी भी बरामद किया गया है।