अब राजस्थान में नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप
जोधपुर : हाथरस मामले के बाद अब राजस्थान में जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के समय नाबालिग के परिजन वोट डालने गए हुए थे। उस समय दो युवक नाबालिग को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से कुछ दूरी पर ही ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों को देर शाम बदहवास अवस्था में घर के पास में नाबालिग मिली। इसके बाद परिजनों ने शिव थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।
मामला बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां मंगलवार देर शाम ये घटना घटित हुई। पीड़ित परिवार की ओर से शिव थाना में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, उनके गांव के दो युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। नाबालिग के अश्लील फोटो भी खींच लिए हैं। शिव थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदू के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया कि गांव में चुनाव होने की वजह से परिवार के लोग वोट डालने गए हुए थे। तब पीछे से दो युवक आए और उन्होंने नाबालिग का अपहरण कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो भी खींच ली। परिजन जब घर लौटे तो नाबालिग घर पर नहीं मिली। बाद में नाबालिग घर से कुछ दूर बदहवास अवस्था में मिली। इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई।