पूरे नौ दिन रहेंगे नवरात्र, 21 अप्रैल को रामनवमी !

गुरुग्राम : चैत्र नवरात्रों की शुरूआत 13 अप्रैल से हो चुकी है। नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े। कुछ लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया तो कुछ ने लापरवाही भी दिखाई। वहीं इस बार खास बात यह है कि नवरात्र पूरे नौ दिन रहेंगे। 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। 12 अप्रैल की सुबह 8.01 बजे शुक्ल प्रतिपदा तिथि लगेगी, जो कि 13 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 17 बजे तक रहेगी। उदयातिथि में प्रतिपदा तिथि होने से नवरात्र की शुरूआत 13 अप्रैल को होगी। इसी के साथ 13 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष यानी नव संवत्सर 2078 शुरू होगा। नव सम्वत्सर 2078 विक्रम सम्वत् का नाम आनन्द है। इस नव सम्वत्सर का राजा मंगल तथा मंत्री भी मंगल ही रहेंगे। माघ और आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्र मनाए जाते हैं।
इस बार चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हुए हैं, जिसकी वजह से मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी। देवी मां जब भी घोड़े पर आती हैं, तो राष्ट्राध्यक्षों को आंतरिक समस्या तथा जनसाधारण लोगों में असन्तोष, बेचैनी व युद्ध की आशंका बढ़ जाती है। नवरात्र में मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्माण्डा, मां स्कन्दमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। प्रतिपदा को कलश स्थापन के साथ ही नवरात्र पर्व की शुरूआत होगी। घट स्थापन पर श्रीगणेश पूजन के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होगी।