सेक्टर-14 मार्केट की गार्मेंट्स शॉप में लगी भीषण आग !
गुरुग्राम : सेक्टर-14 मार्केट में सोमवार देर रात को अचानक गार्मेंट्स की दुकान में आग लग गई। अभी तक दुकान में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। राहत की बात यह रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
वरिष्ठ फायर अधिकारी इशम सिंह कश्यप ने बताया कि आग की सूचना सवा नौ बजे रात को मिली थी। मौक़े पर एक घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। मौक़े पर चार गाड़ियां भेजी गई थीं।
सेक्टर-14 थाना प्रभारी ने बताया कि गार्मेंट्स की दुकान में आग लगी थी। आग जिस समय लगी, उस दौरान दुकान बंद थी, जबकि दुकान मालिक ने बताया कि लाखों रुपये का नुक़सान हो गया।