नहीं रहे निर्मल गांव डाबोदा के पूर्व सरपंच राव महेन्द्र सिंह मेहता !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : निर्मल गांव डाबोदा के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ समाजसेवी राव महेन्द्र सिंह मेहता का हृदय गति रूकने से देहांत हो गया है । उनके निधन से क्षेत्र में शोक लहर दौङ गई । सोमवार देर सांय गांव डाबोदा के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया I
उनकी शव यात्रा में इलाके के राजनीतिक, समाजिक, व्यापारी, अधिवक्ताओं, पत्रकारों सहित सैंकडो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । मुखअग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र बीजेपी नेता सतीश यादव डाबोदा ने दी I राव महेन्द्र सिहं डाबोदा के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शौकाकुल परिवार दुःख की घडी सहन करने की दुआ मांगी ।
इस मौके पर जिला परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष संजीव राव, किसान कलब के चेयरमैन राव मान सिहं, दयाराम यादव, सुल्तानपुर के पूर्व सरपंच सुशील चौहान, धर्मबीर यादव खेडा झांझरोला, सुभाष सैनी, मनोज बंसल, राव सुरेन्द्र चेयरमैन, बब्लू प्रधान डाबोदा आदि ने बताया कि राव महेन्द्र सिंह मेहता ने गांव डाबोदा के सरपंच पद पर रहते हुए गांव में न केवल विकास के नये आयाम स्थापित किए बल्कि गांव को निर्मल गांव का दर्जा दिला कर देश के राष्ट्रपति से गांव को सम्मानित कराने में भी सफल रहे । उन्होन अपने 65 साल के जीवन में सदैव गरीब, कमेरो, किसानों के हकहकूक को दिलाने में व्यतीत किये । उनका देहांत इलाके के लिए गहरी क्षति है, इसकी भरपाई कर पाना संभव नही है ।