सोहना में टीका उत्सव के उद्घाटन पर नहीं पहुंचे विधायक संजय सिंह

-4 घंटे लंबे इंतजार के बाद एस एम ओ ने किया टीका उत्सव का उद्घाटन
सोहना (संजय राधव) : सोहना नागरिक अस्पताल में आयोजित टीका उत्सव के उद्घाटन पर सोहना के विधायक नहीं पहुंचे । 4 घंटे लंबे इंतजार के बाद सोहना नागरिक अस्पताल के एक समूह ने स्वयं ही टीका उत्सव का उद्घाटन किया । इस मौके पर एसएमओ ने बताया कि अब तक 4000 से अधिक लोगों को करोना का टीका क्षेत्र में लगाया जा चुका है। वही टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए गांव के सरपंच व पार्षदों से लगातार संपर्क कर रहे हैं । इस समय कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 45 से अधिक के केरोना केस आ चुके हैं जिसको लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है ।
सोहना के नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद टीका उत्सव का उद्घाटन किया जाना था ।जिसको लेकर नागरिक अस्पताल प्रशासन ने तमाम इंतजाम किए हुए थे। सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह को इसका उद्घाटन करना था ।लेकिन विधायक उद्घाटन करने नहीं पहुंचे 4 घंटे के लंबे इंतजार के बाद सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ ने स्वयं ही टीका उत्सव का उद्घाटन किया।
नागरिक अस्पताल के एसएमओ नवल किशोर ने बताया कि इस टीका उत्सव के दौरान उन्होंने गांव के सरपंच व पार्षदों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को करोना का टीका लगवाए। वहीं अब तक क्षेत्र में 4000 से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है वही गांव गांव में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है करो ना कि दूसरी लहर में सोहना क्षेत्र में अब तक 45 से अधिक के कोरोनावायरस पॉजिटिव केस आ चुके हैं ।उसी को लेकर अब स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है व लोगों से बार बार टीकाकरण के लिए अपील कर रहा है|