सारे होम्स सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आदित्य जाखड़ पर जानलेवा हमला !
गुरुग्राम: सेक्टर 52 स्थित सारे होम्स सोसायटी फेज-तीन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष आदित्य जाखड़ पर रविवार शाम करीब सवा छह बजे कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप हैं कि हमलावरों ने लोहे की राड से पहले आदित्य की एसयूवी (क्रेटा) की शीशे तोड़े फिर बाहर निकाल उनके ऊपर भी वार किया। एक युवक के पास पिस्टल थी। उसने पिस्टल दिखा आदित्य को जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर से भी पुलिस को शिकायत दी गई। दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष से शिकायत लेकर जांच की जा रही है।
आदित्य जाखड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे शाम को सेक्टर-93 पुलिस चौकी में जा रहे थे। एक मामले की जांच के मामले में जांच अधिकारी ने उनको पुलिस चौकी बुलाया था। जब वे अपने घर से निकलकर एमआरआरसी स्टेडियम के पास पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी कार पर बियर की बोतल फेंकी, फिर उनकी एसयूवी के शीशे तोड़कर उन पर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि हमला करने वाले युवकों ने उन्हें कहा कि हमारे खिलाफ एफआइआर दर्ज करा पाओ, इससे पहले जान से मार देंगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।