किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना जारी

-धरना स्थल पर बहुजन समाज ने मनाई डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती
गुरुग्राम : किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुग्राम का संयुक्त किसान मोर्चा गत 3 माह से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राजीव चौक के निकट अनिश्चितकालीन धरना दिया हुआ है। इस धरने में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आंदोलन को समर्थन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
धरना स्थल पर रविवार को भीम आर्मी के सहयोग से डा. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मवीर परवाल ने की। श्रमिक नेता कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि धरने में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह, विनय रतन सिंह, रंजीत सिंह, राजू, आरएस राठी, वीर सिंह सरपंच आदि भी शामिल हुए।
भीम आर्मी के वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनसे जुड़े कई संस्मरण भी साझा किए। आज धरना स्थल की कमान बहुजन समाज के लोगों को ही दी गई थी। सभी वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान की सरकार द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल रही है। किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि सरकार 4 माह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों से वार्ता कर तीनों कृषि कानून वापिस ले, ताकि किसान आंदोलन समाप्त कर अपने घरों को लौट सकें।