वजीराबाद श्मशान घाट मामले का जल्द होगा हल : राव इंद्रजीत
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई मामले को लेकर बैठक
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि वजीराबाद के श्मशान घाट मामले का जल्द हल होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शमशान घाट के लिए अन्य विकल्प दिए हैं जिन पर विचार किया जा रहा है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने वजीराबाद के श्मशान घाट मामले उठाते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि वजीराबाद का श्मशान घाट आबादी के आसपास बन रहा है ।जिससे गांव सहित आसपास के लोगों को खासी तकलीफ आने वाले समय में होगी। राव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि डीएलएफ की ओर से बनाए जा रहे हैं श्मशान घाट का ग्रामीण व आसपास के लोग विरोध कर रहे हैं।
राव की इस मांग पर मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त व हुडा प्रशासक को तलब कर बैठक की जिसमें जिला प्रशासन की ओर से दिए गए अन्य विकल्पों पर विचार किया गया।
राव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुछ और अन्य विकल्प तलाश कर जल्द रिपोर्ट तलब करें जिससे की समस्या का निदान किया जा सके। राव इंद्रजीत ने मुख्यमंत्री को बताया कि वजीराबाद के ग्रामीण कई दिनों से धरना रात है और वह श्मशान घाट को हटाने की मांग लगातार कर रहे हैं।