ऑनलाइन डेटिंग : महिलाओं की दोस्ती करना चाहता था सेवानिवृत्त कैप्टन, हो गई पांच लाख रुपये की ठगी !
गुरुग्राम : एक सेवानिवृत्त कैप्टन से महिलाओं की दोस्ती करवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-46 निवासी सेवानिवृत कैप्टन के के पूरी ने बताया कि वह उनके पास ऑनलाइन डेटिंग एप सर्विस से फोन आया। फोन करने वाली युवती ने बोला कि वह हाईप्रोफाइल महिलाओं से दोस्ती करने के इच्छुक है। इस पर उन्होंने अपनी सहमति दी और कॉल करने वाली युवती ने उनका फोन कोलकात्ता की दूसरी महिला को ट्रांसफर कर दिया। कोलकात्ता की युवती ने बात करने के बाद सुविधा की शुरूआत करने के लिए 1030 रुपये ऑनलाइन बैंकिंग से जमा करवाने के लिए बोला। उसके कुछ देर बाद तीन अप्रैल को ही दोबारा से 14600 रुपये और फिर 42600 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। बात करते हुए महिला ने सात बार में कुल 4.94 लाख रुपये बात करते हुए ठग लिए गए। उनकी बातें मैसेज, व्हाट्सएप और फोन पर हुई थी। उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। सेक्टर-50 थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए है और जिन फोन नंबर से बातें हुई है। उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
