नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वस्थ रहने का दिया सन्देश
गुरुग्राम : सोहना रोड स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल और केआईआईटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने मिलकर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन। इस दौरान बताया गया की किस तरह नशा धूम्रपान हमारे शारीरक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी ख़राब करती है। इसके साथ ही पर्सनल हाइजीन और टीबी के बारे में भी जानकारी दी। हरियाणा ,उत्तर प्रदेश के लगभग 40 ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मेदांता के सीनियर पेडिअट्रिशन डॉ विनीत क्वात्रा ने कोरोना के मौके पर स्वछता और खान पान के लिए सचेत किया और कहा अपने देश को हमे स्वस्थ बनाना है।
उन्होंने आगे कहा जब भी कही बाहर जाए हमेशा मास्क पहने दो गज की दुरी हमेशा अपनाए। सैनिटाइजर हमेशा अपने साथ रखे। जब भी कही बाहर से आए तो हाथों को जरूर धोए। सबसे महत्वपूर्ण इम्युनिटी सिस्टम को स्वस्थ रखे घर का ही खाए और विटामिन सी जरूर ले । तला -भूना का उपयोग ना करे। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा संसार में अगर खुश रहना है तो शारीरक स्वास्थ से पहले मानसिक स्वास्थ को मज़बूत रखना जरुरी है। दुनिया में बहुत बिमारी है पर गरीबी सबसे बड़ी बीमारी है।
