जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : रंग लाएगा इलाके की जनता का संर्घष !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : संघर्ष के बल पर मुकाम हासिल करता फर्रुखनगर इलाका धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाके को उप मंडल का दर्जा मिल जाएगा और इस पिछडे इलाके में विकास की धारा बहेगी। इलाके की जनता का संर्घष जाया नही जायेगा।
पूर्व सरपंच राज सिंह धनखड, राकेश सैनी, राव अजीत सिंह जोनियावास, राम कुवांर यादव ताजनगर, रोहित सैनी, राज बाला शर्मा आदि का कहना है कि फर्रुखनगर इलाके के लोग काफी संघर्षशील है। नियमित रुप से इलाके के उत्थान के लिए समय समय पर अपनी एकता का परिचय देते रहे है। जिसके परिणाम स्वरुप गांव ताजनगर में रेलवे स्टेशन का निर्माण ग्रामीणों द्वारा अपने निजी कोष से कराने की बात भारत की नहीं अपितु पूरे विश्व में चर्चा का विषय है।
इसी प्रकार फर्रुखनगर रेलवे स्टेशन से गढ़ी हरसरु जं. के बीच करीब 11 किलों मीटर मार्ग को छोटी लाईन से बड़ी लाईन में तबदील करने के दौरान छोड दिया गया था। इलाके की जनता के संघर्ष के बाद सरकार व रेलवे विभाग ने मांग को स्वीकार करके बड़ी रेलवे लाईन बिछाई गई। इसी प्रकार इलाके के लोग पूरी निष्ठा और निस्वार्थ भाव से फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मुहिम में जुटे हुए है। उनकी इस मुहिम को सिरे चढाने के लिए इलाके के सांसद , विधायक भी पूरी ईमानदारी से लगे हुए है। जिससे लोगों को पूर्ण विश्वास हो चुका है कि उप मंडल बनाने की मांग को लेकर किया जा रहा उनका संघर्ष र्व्यथ नहीं जाएगा।
अब तो मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने भी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में भी उप मंडल बनाने की पैरवी करते हुए सम्बधित विभाग को कार्रवाई के आदेश भी पारित कर दिए है। जिसके परिणाम स्वरुप जिला उपायुक्त, एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय से भी उच्च अधिकारियों के माध्यम से रिर्पोट तैयार करके भेजी जा चुकी है।