फरीदाबाद में कारपेंटर की पीट-पीटकर हत्या
फरीदाबाद : यहाँ के डबुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तम नगर निवासी कारपेंटर लियाकत अली की सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात लियाकत अली का शव नजदीक ही खाली मैदान में पड़ा मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई अकबर ने बताया कि लियाकत अली (42) के साथ करीब 20 दिन से सीही गांव निवासी साला इमरान भी रह रहा था और लियाकत के साथ काम पर जाता था। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे तक लियाकत और इमरान साथ देखे गए थे। करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि लियाकत का शव उत्तम नगर के खाली मैदान में पड़ा है। उसके बाद से इमरान का भी कुछ पता नहीं है। इमरान मोबाइल भी नहीं रखता, इसलिए उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। घटना के बाद से इमरान का गायब होना शक पैदा कर रहा है। लियाकत के स्वजन भी फिलहाल इमरान पर शक जता रहे हैं। इमरान की तलाश जारी है।