फार्मासिस्ट अधिकारी परीक्षा में अव्वल रहे मनीष सोनी का किया सम्मान !
-मनीष सोनी ने पाया जिला गुरुग्राम में प्रथम स्थान
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कराई गई फार्मासिस्ट अधिकारी परीक्षा मे फर्रुखनगर निवासी मनीष सोनी द्वारा जिला गुरुग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्रवासियों ने उनका फूलमालाओं, शॉल, प्रतीक चिंह से भव्य स्वागत किया और बधाई दी।
इस मौके पर जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव ,धनखड सी.सै. स्कूल के चेयरमैन धर्मबीर सिंह धनखड, मास्टर अरुण कुमार सैनी, जी एल, अमरजीत यादव, रोशनी यादव ने बधाई देते हुए कहा कि किसी भी मुकाम को हांसिल करने के लिए एकाग्रहता, ईमानदारी, लग्न की आवश्यकता होती है। मनीष सोनी एक समान्य परिवार में जन्म लेकर गुरुजनो के सही मार्ग दर्शन में अपने माता पिता के सपनों को साकार करने निकला और उनके आर्शिवाद से सफल भी रहा है। जो इलाका ही नहीं अपितु पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।
उन्हें उम्मीद है कि मनीष सोनी भविष्य में अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे और इलाके का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे। मनीष सोनी ने बताया कि उसके पिता ईश्वर सिंह टैक्सी चालक व मां शशी सोनी गृहणी है। माता पिता के सपनों को साकार करने के लिए उसने धनखड सी. सै. स्कूल फर्रुखनगर से 10 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत, 12वीं में प्रतिशत 75 प्रतिशत अंक लेकर उर्तीण की। राम गोपाल कॉलेज कॉफ फार्मेसी सुल्तानपुर से बी फार्मेसी ग्रेजुवेशन में 60 प्रतिशत लेकर उर्तीण की। इसके बाद उन्होंने डीसीसी फर्रुखनगर से कोचिंग प्राप्त की। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कराई गई फार्मासिस्ट अधिकारी परीक्षा मे उसने चयन पर 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों , माता पिता को दिया। उसने बताया कि परीक्षा की तैयारी को लेकर उसका भाई तरुण सोनी मार्ग दर्शन करते रहे है। इस अवसर पर मनीष के पिता ईश्वर सिंह सोनी, दादा दुलीचंद सोनी, मां शशी सोनी, राम अवतार सैनी, श्रीकृण कुमार, दीपांशु, संजय सोनी, तरुण सोनी, नरेश खंडेलवाल आदि मौजूद थे।