शराब के ठेके से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार !

-आरोपियों द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल बरामद
गुरुग्राम : दिनाँक 25.03.2021 को पुलिस चौकी जमालपुर, थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में श्याम पाल पुत्र माईचन्द निवासी गांव बिसरपुर थाना नवाबगंज जिला फरूर्खाबाद, उत्तर-प्रदेश ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह राजेश कुमार ठेकेदार के ठेके पर बतौर सेल्समैन घोषगढ ब्रान्च पर नौकरी करता है। दिनांक 24/03/2021 को रात्री करीब 9:00 बजे यह व इसका साथी बन्टी यादव पुत्र सहसबीर गांव नंगला गधा जिला मैनपुरी (UP) ठेके के अन्दर खाना खा रहे थे तो उसी समय चार युवक बाईक पर ठेके के बाहर आये औऱ बीयर की पेटी मांगने लगे, इतनी ही देर में दूसरे साथी ने जाल के अन्दर हाथ डाल कर दरवाजा खोल लिया और ठेके के अन्दर घुस गए। उनमें से एक ने कट्टा नुमा हथियार दिखा कर 1 खाली ठेके के अंदर रखे लगभग 3000 हजार रूपये निकाल कर हथियार दिखाते हुए वहां स भाग गये।
इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में उप-निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को कल दिनाँक 26.03.2021 को नजदीक NH-8 गाँव कासन, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है जिनकी पहचान धर्मबीर उर्फ बल्लड़ पुत्र लीलू राम निवासी गाँव खेड़की बाघनकी, थाना मानेसर, जिला गुरुग्राम, बलराज यादव उर्फ सोनू पुत्र ईश्वर सिंह निवासी लुहारा सराय, जिला बागपत, उत्तर-प्रदेश और राकेश कश्यप पुत्र भूप सिंह निवासी गाँव खेड़की बाघनकी, थाना मानेसर, जिला गुरुग्राम के तौर पर है है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये कुछ दिन पहले उपरोक्त ठेके पर शराब लेने आए थे और इनके कहने के बाद सेल्समैन ने शराब की खरीद पर कोई विशेष छूट नही दी तो इन्होंने इस बात की रंजिश रखते हुए ठेके को लूटने की योजना बनाई और योजनानुसार इन्होंने वारदात को अन्जाम भी दिया। आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।