सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देने पहुंचे सांसद, विधायक और कई प्रशासनिक अधिकारी
गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए रविवार को सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल सहित कई विधायक, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग पहुंचे। सूरजपाल सिंह अम्मू को सभी ने ढांढस बंधाया और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
सभी गणमान्य लोगों ने श्री अम्मू के दिवंगत बेटे अनिरुद्ध राघव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनके इस उम्र में जाने को एक बड़ी क्षति बताते हुए श्री अम्मू को ढांढस बंधाया। राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों सहित अन्य गणमान्य लोग लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है। सोमवार को सोहना में स्वर्गीय अनिरुद्ध राघव की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी जो दोपहर बाद 3 से 4 बजे होगी |
रविवार को सांसद रमेश कौशिक, सांसद सुनीता दुग्गल, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, गुरुग्राम के पूर्व विधायक सुखबीर कटारिया सहित शोक व्यक्त करने के लिए अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव, यशपाल यादव ज़िला उपायुक्त एवं कमिशनर नगर निगम फ़रीदाबाद, यशवेंद्र श्योकंद , ज़िला उपयुक्त रेवाड़ी, वत्सल वशिष्ट कमिशनर नगर निगम पानीपत, एसटीपी सुधीर चौहान, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी एडीजे नरेंदर कुमार, हरदीप सिंह सीनियर आईएएस हरियाणा सरकार, सचिन कुंडू प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस आदि पहुंचे ।