अब रेवाड़ी पुलिस ने भी लोगों को गिफ्ट किये उनके गुम हुए मोबाइल
रेवाड़ी: पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार मोबाईल फोन के असली मालिको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके गुम हुए मोबाईल फोन सौंपे गए । रेवाडी पुलिस की इस अनूठी पहल से प्रभावित होकर लोगो ने रेवाडी पुलिस कि सराहना करते हुए प्रशंसा की है ।
साईबर सैल ने कुल 7 मोबाईल फोन ढूंढ कर किया बरामद। लोगो के गुम हुए 8 मोबाईल फोन्स को रेवाडी पुलिस द्वारा बरामद करने पर श्री हंसराज डीएसपी मुख्यालय द्वारा साईबर सैल इन्चार्ज के मार्फत आज दिनांक 05.10.2020 को उनके असली मालिको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेवाडी मे बुलाकर उनके खोए मोबाईल फोन्स को सोंपा गया है।