दृढ़ संकल्प और मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है : अमित स्वामी

रेवाड़ी : सैक्टर-18, रेवाड़ी स्थित ‘फिटनेस हाइट्स जिम’ में जिला रेवाड़ी पावर लिफिटंग एसोसियेशन के तत्वावधान में सोनीपत में होने वाली हरियाणा स्टेट पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन किया गया। इस अवसर पर एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जहां जिला रेवाड़ी पावर लिफिटंग एसोसियेशन के अध्यक्ष किरण पाल सिंह, रेवाड़ी पावर लिफिटंग कोच आशा रानी, रेवाड़ी के विख्यात दिव्यांग पावर लिफिटंग खिलाड़ी संजय पहलवान जलियावास, जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के कार्यकारिणी सदस्य जोगेन्द्र चौधरी आदि ने अमित स्वामी का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अमित स्वामी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है। इसलिए जीवन में सफलता के लिए कोई शार्ट कट ना अपनाएं। जिला रेवाड़ी पावर लिफिटंग की चयनित टीम में निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन हुआ जो 26-28 अप्रैल, 2024 को सोनीपत में होने वाली हरियाणा स्टेट पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में जिला रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सब जूनियर – राहुल 86 कि.ग्रा., जूनियर कपिल 49 कि.ग्रा., राकी 73 कि.ग्रा., नितेश 82 कि.ग्रा. हिम्मत सिंह 61 कि.ग्रा. सीनियर दुष्यंत सिंह 78 कि.ग्रा. प्रद्युम्न यादव 93 कि.ग्रा का जिला रेवाड़ी पावर लिफिटंग टीम में चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया।