हेड कांस्टेबल ने मांगी रिश्वत, पुलिस आयुक्त के के राव ने किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश !
गुरुग्राम : गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के.के. राव ने हेड कांस्टेबल भगत सिंह को भ्रष्टाचार की गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश पारित किए हैं|0 उक्त हेड कांस्टेबल सिक्योरिटी ब्रांच गुरुग्राम में तैनात था जो गुरुग्राम में इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाले ऑर्गेनाइजरो के साथ सांठगांठ करके मोटी रकम लेकर एन.ओ.सी दिलवाने का काम करता था जिसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को मिलने पर उक्त भ्र्ष्ट हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है |
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि उसके इस कार्य में सिक्योरिटी ब्रांच के अन्य पुलिस कर्मचारी भी शामिल है जो कई वर्षों से इस कार्य को कर रहे हैं जिनके बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है| पुलिस कमिश्नर के के राव द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मचारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने विभाग में भ्र्ष्ट कर्मियों पर नकेल डालना शुरू कर दिया है |