भोंडसी जेल में जेल रेडियो का शुभारंभ !
गुरुग्राम : जिला जेल भोंडसी में कैदियों के मनोरंजन के लिए जेल रेडियो का शुभारंभ किया गया। भोंडसी जेल में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की चार जेलों में बुधवार को इसकी शुरुआत की गई। जेल रेडियो का यह दूसरा चरण है। इससे पहले प्रदेश की तीन जेलों अंबाला, पानीपत व फरीदाबाद में जेल रेडियो चल रहे हैं।
प्रदेश की चार जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत करने के लिए भोंडसी की जिला जेल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश की भोंडसी (गुरुग्राम), केंद्रीय जेल हिसार-वन, करनाल व रोहतक जेल में बुधवार को रेडियो की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में महानिदेशक जेल के. साल्वराज मुख्य अतिथि रहे। के. साल्वराज ने कहा कि कई कैदी व बंदियों में बेहतर कला छिपी हुई है। इस जेल रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से उनकी कला भी उभर कर सामने आएगी। इसके माध्यम से कैदियों को आम धारा में लाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में महानिदेशक के. साल्वराज के अलावा तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डा. वर्तिका नंदा, भोंडसी जेल के अधीक्षक हरेंद्र सिंह, रोहतक जेल के सुनील सांगवान, अंबाला जेल के अधीक्षक दीपक शर्मा, करनाल जेल के अधीक्षक अमित कुमार, भोंडसी जेल के उपाधीक्षक चरण सिंह के अलावा जेल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।