सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित कई विधायक और अन्य गणमान्य लोग पहुंचे
गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए रविवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, राजस्थान से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया समेत कई विधायक और अन्य गणमान्य लोग पहुंचे। सूरजपाल सिंह अम्मू को सभी ने ढांढस बंधाया और इस दुःख की घडी से उबरने की बात कही ।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है । राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों सहित अन्य लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है।
रविवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, सोहना के विधायक संजय सिंह, सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित शोक व्यक्त करने के लिए जिला परिषद् चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, मानव रचना यूनिवर्सिटी से अमित भल्ला, विधायक बिशम्बर वाल्मीक, फरीदाबाद के डीसीपी सुमेर सिंह, भाजपा नेता अनुराधा शर्मा, चौधरी चांदराम, धर्मबीर पार्षद, करणी सेना के विवेक तोमर, संदीप सिंघल, टीम करणी सेना, गाज़ियाबाद, जसपाल चड्ढा पिंड बलूची, बार एसोसिएशन भिवानी से अधिवक्ता जोगेन्दर, डॉ मनदीप यादव, शिखा चौहान, सुभाष सिंगला, अनिल आर्य, राज निर्भीक, पार्षद ब्रह्मप्रकाश, कांग्रेस नेता रोहताश बेदी और गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज आदि पहुंचे ।