आखिर तालाब में कैसे गिरी स्कार्पियो, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर
रादौर : जठलाना थाना क्षेत्र के गांव गुमथला राव में तालाब में स्कॉर्पियो मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को अंदेशा था कि कार में सवार व्यक्ति भी इसके साथ ही डूब गए हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि कार में कोई नहीं था।
गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने घोड़ो पीपली निवासी संजीव से संपर्क किया। वाहन मालिक ने बताया कि उसने छह माह पहले वाहन सहारनपुर में बेच दिया था। तालाब में स्कॉर्पियो का पता उस समय लगा जब गांव के लोग तालाब से मोटर लगाकर पानी निकाल रहे थे। जठलाना थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी है या फिर किसी ने इसे गिराया है। इसकी जांच की जा रही है, क्योंकि तालाब में कार गिरने के बाद मालिक की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।
प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार ने बताया कि वह सुबह सैर करने के लिए जाते हैं। करीब पांच बजे वह पत्नी के साथ थे। इस दौरान तालाब के पास उन्हें चार युवक मिले थे। उन्होंने फोन करने के लिए मोबाइल मांगा था, लेकिन उस समय मोबाइल पास नहीं था। चारों युवक घबराए हुए थे। उनसे पूछा, तो बताया कि कार तालाब में गिर गई है।