युवा रोजगार प्ररेणा दिवस के रुप में मनाया डॉ अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन

नई दिल्ली : जननायक जनता पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन को युवा रोजगार प्ररेणा दिवस के रुप में मनाया गया । इस मौके पर दिल्ली स्थित जेजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भोजन खाया । हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने को लेकर बनाए गए कानून पर सैंकड़ों युवाओं ने डॉ अजय सिंह चौटाला का धन्यवाद किया, साथ ही महिलाओं ने पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने और 30 प्रतिशत राशन डिपो आरक्षित करने पर भी धन्यवाद किया ।
कोरोनाकाल के नियमों का पालन करते हुए पार्टी की ओर से कार्यक्रम को छोटे समूहों में नजफगढ़, उत्तम नगर, बवाना आदि जगहों पर आयोजित किया गया । इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड़ ने युवाओं की ओर से डॉ अजय सिंह चौटाला को प्ररेणा स्तोत्र बताते हुए अपना निजी अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने युवा काल से ही डॉ अजय सिंह के साथ जुड़े और उन्होंने ही उन्हें जिला संयोजक से प्रदेश प्रवक्ता और अब राष्ट्रीय प्रचार सचिव के रुप में अपनी सेवाएं देना का मौका दिया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक दिनेश डागर ने बताया कि पिछले 25 साल में डॉ अजय सिंह चौटाला से ही राजनीति के गुण सीखे, उन्होंने बताया कि जनसेवा ही उनका मुख्य धर्म है और उनके जैसे लाखों युवाओं को राजनीति में आने की प्ररेणा दी । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश डागर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सहरावत, कै राज माथूर, बॉबी मलिक, पंकज गोदारा समेत कई कार्यकर्ता इस आयोजन में मौजूद रहें ।