गुरुग्राम में 15 साल की किशोरी को पडोसी ने बनाया हवस का शिकार
गुरुग्राम : साइबर सिटी में एक 15 साल की किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह सेक्टर-45 स्थित एक मकान में झुग्गी बनाकर पिछले पांच महीने से परिवार के साथ रह रहे है। वह मकान में ही मजदूरी का काम करता है। रविवार तड़के उनकी सबसे बड़ी 15 साल की बेटी शौच करने के लिए गई थी। तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची को मुंह दबा लिया और उसको अपने कमरे पर लेकर गया। आरोपी ने बच्ची के साथ कमरे दुष्कर्म किया। करीब आधे घंटे बाद जब वह उठे तो देखा कि बेटी नहीं। जैसे ही बाहर जाकर तलाश की तभी आरोपी के कमरे से बेटी रोती हुई बाहर निकली। आरोपी मौके से फरार हो चुका था। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी।