धूम्रपान पर जागरूकता रैली निकाली

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : धूम्रपान पर जागरूकता अभियान के तहत राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकंडरी स्कूल फर्रूखनगर के छात्रो व स्टाफ सदस्यों ने रैली निकाल का स्कूल भवन के 100 मीटर के दायरे में खुली हुई दुकानों का निरीक्षण किया गया और उनको तंबाकू रहित किया गया और चेतावनी दी गई की विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान पर तंबाकू की बिक्री वर्जित है और इसके लिए सरकार द्वारा सजा का भी प्रावधान किया गया है |
इस मौके पर प्रधानाचार्य डा० अभय सिंह ने बताया कि किसी भी सरकारी स्कूल के भवन के समीप धुम्रपान करना, बिडी , सिगरेट, तम्बाकू आदि नसीले पदार्थ बेचना जुर्म है । रैली के माध्यम से दुकानदारों को जागरूक किया गया है । दुकानदारों को दुकान मे प्रतिबंधित समान ना रखने के लिए भी कहा गया है । ताकि देश का भविस्य जो स्कूलों में अध्यन कर रहा है उस पर बुरा प्रभाव ना पडे ।