एसडीओ गौरव को कर्तव्यनिष्ठ सम्मान

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : देश व समाज मे अपने कर्तव्य को सही ढंग से व ईमानदारी से करने वाले कर्मचारी को मास्टर सुरेंद्र की अगुवाई मे एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया नामक संस्था सम्मानित करती आई है जिससे कि उनका आत्मविश्वास बढ़ता रहे | इस कड़ी में पटौदी बिजली बोर्ड के एसडीओ गौरव को मास्टर सुरेंद्र एवं सुरेश भाटोटिया ने भारत माता की स्मृति चिन्ह एवं कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से नवाजा |सुरेश भाटोटिया ने बताया कि एसडीओ ने अंडर पास रेलवे पटौदी बिजली के खम्बों को हटाने मे भी पूर्ण सहयोग किया| मास्टर सुरेंद्र ने बताया कि हमे हर सरकारी विभाग की मदद करके ही एक मिसाल पैदा करनी चाहिए |