अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस ग्रामीण गृहणियों का सम्मान !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खंड कार्यालय परिसर में सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फर्रुखनगर अंकित चौहान ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर आधा दर्जन ग्रामीण गृहणियों पूजा सुल्तानपुर, पिंकी इकबालपुर, नीतू बुढ़ेडा, किस्मत बीना पातली, कोमल मुबारिकपुर, गीता खरखडी को पौधे लगे गमलों व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर अंकित चौहान ने कहा कि मातृ शक्ति की बदौलत की इस धरा की शौभा है। इसके बिना सृष्टी की रचना अधरी है। जहा नारी की पूजा की जाती है वहा देवता निवास करते है। स्वच्छ भारत अभियान ने तहत फर्रुखनगर ब्लॉक में पुरुषों ने ही नहीं बल्कि मातृ शक्ति ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। उसी का परिणाम है कि फर्रुखनगर इलाके में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि महिला एवं पुरुष दोनों एक दूसरे के पूर्वक है। महिलाओं का सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। सरकार ने भी महिलाओं को बबराबरी का हक प्रदान करके महिलाओं को सम्मान बक्सा है। आज महिलाए किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हर जगह अग्रणी पंक्ति में खडी होकर देश व समाज का गौरव बढ़ा रही है।
इस मौके पर सरपंच विनोद वाल्मीकि, सुशील कुमार, एसईपीओ सुरजीत सिंह, जेई पवन कुमार, सचिव शीशपाल गुर्जर, शिव कुमार, राव गजराज सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे |