नवनियुक्त एसएचओ पटौदी का किया स्वागत
पटौदी (नरेश शर्मा) : देश व समाज मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता ला रही संस्था एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान मे मास्टर सुरेंद्र नेशनल चीफ इंचार्ज की अगुवाई मे थाना पटौदी मे नए एसएचओ क़ा चार्ज संभालने पर दीपक कुमार क़ा भारत माता क़ा स्मृति चिन्ह देक़र स्वागत व अभिनंदन किया गया| समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र एवं सुरेश भाटोटिया ने बताया की उनकी संस्था हमेशा ही पुलिस क़ा सहयोग एवं सम्मान करती आई है क्योकि आपसी मेल जोल औऱ सहयोग से ही हम समाज से अपराध को ख़त्म क़र सकते है| एसएचओ दीपक ने आश्वसन दिया की वो इस क्षेत्र मे शांति क़ा वातावरण बनाने मे पूर्ण रूप से कार्य करेंगे|