महिला कॉलेज के निर्माण की अड़चने दूर हुई, ग्रामीणों ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता का मिठाई खिलाकर किया धन्यवाद !

मानेसर (संदीप यादव) : गांव मानेसर में महिला कॉलेज के निर्माण की अड़चने दूर करने पर ग्रामीणों ने पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता का मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयास की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि महिला कॉलेज का निर्माण इलाके की बेटियों के लिए किसी सौगात से काम नहीं है | ग्रामीणों ने इस मौके पर विधायक से सरकारी अस्पताल के निर्माण की भी मांग की जिसको विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया |
गांव मानेसर निवासी अभिमन्यु यादव ने कहा कि गांव में महिला कॉलेज के निर्माण को विधायक श्री जरावता ने मंजूरी दिलाई है। गांव में करीब 5 साल पहले महिला कॉलेज मुख्यमंत्री द्वारा मंजूर किया गया था लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। कॉलेज के लिए जमीन भी ट्रांसफर की जा चुकी है लेकिन वह विभाग की तरफ से मंजूरी नहीं दी जा रही थी। विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने शिक्षा मंत्री और वन मंत्री से बात कर मामले को सुलझाया है। विधायक की तरफ से गांव में वायदा किया गया था कि वह महिला कॉलेज को जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराएंगे। अब उन्होंने अभी मंजूरी दिलाकर अपना वादा पूरा कर दिया है।
पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश ने कहा कि महिला कॉलेज के निर्माण की बाधा को हटवाने का पूरा श्रेय पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता को जाता हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने सत्यप्रकाश जरावता को पटौदी से विधायक बनाकर उचित कदम उठाया हैं क्योंकि इस प्रदेश में उनसे दमदार काम करने वाला नेता नही हो सकता| अभी तक उन्होंने उम्मीद से बढ़कर कर काम किया हैं और आगे भी यही उम्मीद करते हैं। मोके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को गुलदस्ता देकर व मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया। विधायक ने भी ग्रामीणों के बीच कहा कि उन पर जो विश्वास जताया है वे उसपर हमेशा खरा उतरेंगे।
श्री जरावता ने कहा कि वे इलाके के विकास के लिये तत्पर है और रहेंगे। इलाके के विकास और भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहे है और उन्हें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि आने वाले समय में इलाका और प्रगति करेगा।
इस मौके पर अभिमन्यु थानेदार, ओमप्रकाश पूर्व चेयरमैन, देविंदर यादव मंडलाध्यक्ष, राजू नम्बरदार, दयाकिशन नम्बरदार, गजराज सिंह, राजबीर मानेसरिया, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ ब्रह्म यादव, कृष्ण यादव, श्रीभगवान यादव, सुमिन सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।