लगभग ₹ 1 89 756 की समर्पण निधि सौंपी

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : गांव गढ़ी हरसरू में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत कुलदीप शर्मा गढी तथा उनके साथियों के नेतृत्व में गांव तथा सभी कालोनियों से एकत्रित की गई लगभग ₹ 1 89 756 की धनराशि संघ अधिकारियों में राजबहादुर, भीम, सचिन को सौंपी |
इस अवसर पर गांव में सबसे बुजुर्ग मातुराम सैनी, सरपंच रवि पंडित, हेतराम, मंगल सिंह, विकास पुनिया, अमरजीत, घनश्याम, प्रवेश तोमर, साहिल यादव, इंद्र यादव, सतवीर यादव, दयानंद शर्मा, बलबीर दहिया तथा मंदिर के पुजारी राजेश पंडित, हेमंत शास्त्री, मेंबर पंचायत मनीष कुमार, सिकंदर प्रसाद, रमेश सैनी तथा अन्य गांव के लोग मौजूद थे |