दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 321 नए मरीज मिले !
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि का सिलसिला एक बार फिर जारी है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 321 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.40 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.60 फीसदी पर आ गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 321 नए मरीज मिले हैं, जबकि आज सिर्फ एक मरीज की मौत हुई। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 312 नए मामले सामने आए थे।