किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किया शक्ति प्रदर्शन !
नई दिल्ली : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी को कानूनी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं- सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो गए हैं। किसानों ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुसार, आज केएमपी एक्सप्रेस-वे सहित दिल्ली की ओर आने वाले रास्ते जाम कर शक्ति प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह नाकेबंदी रही।
पलवल में किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम करने के दौरान लोकगीत और रागिनी गाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सभी जगह धरना शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा। इसके मद्देनजर शुक्रवार देर रात से ही सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं केएमपी एक्सप्रेस-वे जुड़े सीमावर्ती इलाकों के जिलाधिकारियों को खुद व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया था। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा केएमपी एक्सप्रेस-वे से झज्जर, बादली, रोहतक और कुंडली जाने वाले ट्रैफिक को फरुखनगर से डायवर्ट किया जा रहा है। इससे पलवल, मानेसर से आने वाले राहगीरों को दिक्कत हो रही है। उनको 20 से 40 किलोमीटर ज्यादा घूमकर जाना पड़ रहा है।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर किसान धरने पर बैठ गए हैं। किसानों के इस प्रदर्शन के चलते हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गई हैं। सिरसा टोल पर जाम के बाद सिरसा गांव के अंदर सड़कों पर भी लंबा जाम लग गया है। सभी वाहन नीचे से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।