श्रीराम मंदिर जनभवना की अभिव्यक्ति : राव इंद्रजीत सिंह
गुरुग्राम : योजना एवं सांख्यिकी मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अयोध्याधाम में श्रीराम मंदिर निर्माण से देश में सकारात्मकता की नई चेतना जागृत होगी। न्यायालय का निर्णय सर्वोपरि है। समूचे देश ने सर्वोच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक फेंसले का स्वागत किया है। राव इंद्रजीत सिंह अपने निवास स्थान पर आए राम भक्तों को समर्पण निधि भेंट करते हुए ये बातें कही।
शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि अभियान की टोली राव इंद्रजीत सिंह के निवास पर पहुंची। जिसमे गुरुग्राम नुहुँ जिले अभियान कार्य को देख रहे हरीश कुमार, विभाग संघचालक प्रताप यादव, अभियान प्रमुख अजीत यादव, सह प्रमुख संजीव सैनी, पालक अमन शर्मा, विभाग मीडिया पालक अनिल कश्यप शामिल थे। राव इंद्रजीत सिंह ने एक लाख एक हजार रुपये की निधि भेंट की।
मंत्री ने अपने संस्मरण सुनते हुए कहा कि वह 1989 में हुए शिला पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। वह भी अपने क्षेत्र के कुछ स्थानों पर घर घर गए थे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण से देश में सामाजिक समरसता, भाई चारा व सर्व समाज की एकता की अखंड ज्योत जलेगी। क्योंकि राम जी के जीवन चरित्र में भेद भाव व किसी के प्रति भी द्वेष के लिए कोई स्थान नहीं रहा। वास्तव में श्रीराम मंदिर निर्माण जनभवना के ह्रदय की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रताप यादव व अजीत यादव ने कहा कि राम मंदिर समर्पण निधि अभियान को अपेक्षा से अधिक लोगों का सहयोग मिला है। लोगों ने न केवल निधि अर्पण करने बल्कि अभियान संचालन में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह अपने आप में अनूठा व विश्व का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान था।