डा. डीपी गोयल बने भारतीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य
-केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह का किया धन्यवाद
-कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक हैं डा. डीपी गोयल
गुरुग्राम : समाजसेवा के क्षेत्र में द्रोण नगरी गुरुग्राम में हर दिल आजिज हो चुके कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक एवं युवा भाजपा नेता नवीन गोयल के बड़े भाई डा. डीपी गोयल को भारतीय रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
गुरुग्राम में लंबे समय से समाजसेवा में जुटे गोयल बंधु (डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। गुरुग्राम में वे अच्छे स्वास्थ्य विषय को लेकर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कैनविन फाउंडेशन बनाकर एक स्वर मिलाकर काम करना शुरू किया। अस्पतालों के भारी-भरकम बिलों में छूट की बात हो या फिर दवाओं की 15 फीसदी छूट के साथ होम डिलीवरी, रक्तदान, जांच शिविर, प्लाज्मा दान, एम्बुलेंस सेवाएं और न जाने कितने तरीके से वे समाजसेवा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए हैं।
भारतीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किए गए डा. डीपी गोयल ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएंगे। निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद चौधरी धर्मबीर ङ्क्षसह का धन्यवाद किया। डा. डीपी गोयल एमए इकॉनोमिक्स में स्नातक हैं और एमबीए की है। उनकी नियुक्ति पर गुरुग्राम विधानसभा निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन, समाजसेवी बाली पंडित, गगन गोयल, सुखराली के पूर्व सरपंच नरेश सहरावत, ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर प्रवीण अग्रवाल, बीजेपी के पूर्व जिला सचिव राजेश गुलिया, नेहा अग्रवाल, विजय राव कन्हई, विजयपाल यादव, कमांडर उदयवीर यादव, मनोज गुप्ता आदि ने बधाई दी।