धानावास में दिल्ली-रेवाडी रेलवे लाइन पर अंडरपास निर्माण ने बंद किये रास्ते, ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेताया !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव धानावास में दिल्ली-रेवाडी रेलवे लाइन पर फाटक नंबर 35 पर रेलवे विभाग द्वारा बनाये जा रहे अंडर पास के कारण 85 एकड भूमि पर रह रहे दो दर्जन किसानों का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की मांग पर बुधवार को एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार व रेलवे विभाग के एडीइएन प्रखर पांडे व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया।
एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें जिला उपायुक्त यस गर्ग से आदेश पर गांव धानावास में मामले को हल करने के लिए भेजा है। उनके साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद है। उन्होंने किसानों से सुझाव मांगे है। समस्या पर विस्तार से चर्चा की है। मौके पर दिए गए सुझाव बता दिए गए है। जैसे ही पब्लिक समस्या के समाधान के लिए अपनी तरफ से 3 फीट का रास्ता डोनेट करके देगी तो समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
रेलवे के प्रखर पांडे का कहना है कि करीब ढाई करोड की लागत से अंडर पास का निर्माण किया जा रहा है। 31 मार्च तक कार्य पूर्ण किया जाना है। अगर किसान दो तीन फीट का रास्ता दे देते है तो उन्हें अंडर पास के साथ से रास्ता देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। आज समस्या के हल के लिए ही एकत्रित हुए थे।
जिला उपायुक्त को दी शिकायत में भारतीय थल सेना के सुबेदार सुशील कुमार, राम अवतार, जोरावर सिंह, बाबु लाल, ईश्वर सिंह, हवा सिंह, जगदीश यादव आदि ने बताया कि रेलवे लाइन दिल्ली से रेवाडी पर फाटक नंबर 35 पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। अंडर पास बनने से गांव धानावास के रेलवे लाइन से दूसरी ओर करीब 85 एकड़ भूमि के 20 किसानों का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण उनका गांव से भी सर्म्पक टूट गया है। उनके घरों में खडे ट्रैक्टर, ट्राली, कार आदि वाहन भी पैक हो गए है। अगर किसी को कोई बीमारी हो जाती है तो उन्हे रेलवे लाइन पार करके या दूसरे खेतों की खडी फसल के बीच से वाहन गुजार कर अस्पताल जाना पडेगा। उसकी फसल भी पक कर तैयार है। रास्ता नहीं होने के कारण सफल मंडी तक ले जाना भ दुर्भर हो गया है। उसकी जमीन से मुख्य रास्ते तक करीब 22 फीट का चौडा रास्ता है। जो अंडर पास बनने से बंद हो जाएगा। अंडर पास के साथ 2 करम का रास्ता छोडा जाये जिससे किसानों की जमीन और कृषि कार्य सुचारु रुप से चल सके। उन्होंने बताया कि अंडर पास के बंद हुए रास्ते को खुलवाने के लिए उन्होंने रेलवे विभाग के डीआरएम दिल्ली डिविजन व अन्य आला अधिकारियों को पत्र लिख कर समाधान की मांग की थी। लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कोइर कार्रवाई नहीं हुई है। मामले की जांच के लिए जिला उपायुक्त ने एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार को जांच के आदेश दिए। मौके पर उनके साथ रेलवे विभाग के एडीइएन प्रखर पांडे और उसकी टीम के कर्मचारी भी मौजूद थे।