गुरुग्राम के ज्वेलरी शोरूम में दंपत्ति ने दिखाई हाथ की सफाई, सोने की चैन लेकर फरार
गुरुग्राम : सदर बाजार स्थित श्री गिरिराज ज्वेलर्स की दुकान दपंत्ति सोने की खरीदारी करने के आए थे। लेकिन इस दौरान उन्होने हाथ की सफाई दिखाते हुए दुकान से उनके 54 ग्राम की सोने की चेन चोरी कर बड़े आराम से चले गए। जब चेन नहीं मिली तो सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर शुक्रवार को सिटी थाने में मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश गोयल ने बताया कि सदर बाजार में उनकी श्री गिरिराज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 29 सितंबर दोपहर को दंपत्ति सोने की खरीददारी के लिए दुकान में आए थे। वह दुकान में 30 मिनट तक रहे। उन्होने दुकान में सोने के बने हुए कई तरह के आभूषणों को देखा। तभी सेल्समेन को बातों में बहला कर 54 ग्राम की सोने की चेन चोरी कर ली। सेल्समेन को पता भी नहीं चला। उसके बाद वह वापस चले गए। जब सामान को देखा तो पता चला कि एक चेन गायब है। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। तब पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई।