जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : इलाके की खुशहाली का प्रतीक होगा उप मंडल का दर्जा !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर कस्बे को उप मंडल का दर्जा दिलाने की मांग की लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के नाम ज्ञापन सौंप चुके है। मुख्यमंत्री द्वारा उप मंडल की कार्रवाई के लिए आदेश भी दे दिए है। जो इलाके के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। फर्रुखनगर क़स्बा उप मंडल बनने के सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है। आज हर युवा, स्कूली बच्चों, बजुर्गों, कोर्ट केस आदि उप मंडल से संबंधित काम पड़ते रहते हैं। इसके लिए क्षेत्रवासियों को पटौदी, गुरुग्राम में जाना पड़ता है जिसकी दूरी अधिकतर ग्राम पंचायतों जैसे बुढेडा, मुबारिकपुर, कालियावास, सिवाडी, सुल्तानपुर, इकबालपुर आदि ग्राम पंचायते मुख्यालय से करीब 30- 40 किलोमीटर पड़ती है। इन ग्राम पंचायतों को परिवहन के साधनों का अभाव भी मुख्यालय से दूरी का कारण है।
ओम सिंह यादव, नंद किशोर यादव, जितेंद्र यादव, सरपंच विनोद खुर्रमपुर, केपी यादव, गोलू सैनी आदि का कहना है कि कस्बेवासियों के अलावा 55 ग्राम पंचायतों के रहने वाले लोगों को को अपने छोटे-बड़े काम से भी पटौदी, गुरुग्राम जाना पड़ता है जिसमें समय और धन दोनों खर्च होता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे अरसे से फर्रुखनगर को उप मंडल बनवाने की मांग इलाके के लोग उठाते आ रहे है। इसके लिए जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं से भी मांग की लेकिन राजनीतिक उपेक्षा ने इलाके के विकास की ओर बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगा रखे है। लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर शहर गुरुग्राम के अंतिम व जिला झज्जर की सीमा से सटा हुआ है। इलाके को तहसील, ब्लॉक दर्जा मिले भी दशक हो गए। लेकिन उसके बाद मानों नेताओं व सरकार का इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं है। अगर फर्रुखनगर इलाके को सरकार उप मंडल का दर्जा दे तो यह इलाके में खुशहाली का प्रतीक होगा और युवाओं के लिए रोजगार मुहिया कराने का मुख्य हब बन सकता है।