दिल्ली में अपराध के लिए किराये पर देते थे वाहन, गैंग के सरगना सहित 14 गिरफ्तार
-80 बाइक और 36 स्कूटी बरामद
राजधानी दिल्ली में ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो वाहन चुराकर झपटमारी व अन्य वारदात के लिए उसे किराये पर दे देता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर रोहिणी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, राजा पार्क, त्रिनगर आदि क्षेत्रों से 80 बाइक और 36 स्कूटी बरामद की गई हैं।
अरेस्ट किये गैंग के सदस्यों में वाहन चोर, झपटमार और चोरी के वाहन दिलाने वाले बिचौलिये शामिल हैं। बिचौलियों को झपटमारी या लूट की रकम या फिर सामान के मुताबिक कमीशन मिलता था और वाहन चोर भी महंगी व सस्ती बाइक के मुताबिक मिले किराये से कमीशन देते थे।
बाहरी जिले के डीसीपी ए. कॉन ने बताया कि झपटमारी रोकने के लिए सुल्तानपुरी के एसीपी इशान भारद्वाज, मंगोलपुरी के एसीपी वीरेंद्र कादयान की निगरानी में मंगोलपुरी व राजा पार्क के एसएचओ के नेतृत्व में ईगल स्क्वायड नाम से दो टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों को लावारिस वाहनों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।