हरियाणा बोर्ड स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा एक मार्च से
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड संबद्ध स्कूलों में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षा कल यानि एक मार्च से शुरू होगी। इसके तहत स्कूलों में पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्रों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही सेनेटाइजेशन, तापमान जांचने, प्रश्न पत्र छपवाने, उचित दूरी पर गोले लगाने का काम भी कर लिया गया है। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी बेहतर बनाने को जिला शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षाओं के आय़ोजन की योजना बनाई है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का दौर स्कूलों में सुबह 10 बजे से 12ः30 बजे तक चलेगा। सेकेंडरी कक्षा के छात्र सोमवार को पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की देंगे। वहीं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं सोमवार को गृहविज्ञान, राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विषयों के साथ शुरू होंगी। सेकेंडरी कक्षा के छात्र छह मार्च को आंतिम परीक्षा वैकल्पिक वियों की देंगे, जबकि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं मार्च को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, वैकल्पिक विषयों के साथ सम्पन्न होंगी। स्कूलों को संबंधित विषयों के प्रश्नपत्र परीक्षा से एक दिन पहले ही मेल के जरिए भेजे जाएंगे। स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि 12 मार्च तक परीक्षा का परिणाम पूरी तरह तैयार करना होगा।
हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं कोविड के चलते इस बार देरी से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं का दौर 20 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं 31 मई तक परीक्षाएं सम्पन्न होंगी। हरियाणा बोर्ड की ओर से जिन विषयों में प्रायोगिक आयोजित की जानी है, उन प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन लिखित परीक्षा शुरू होने से पूर्व करवाने का फैसला लिया गया है। इस बार बोर्ड ने परीक्षा के प्रारूप में बदलाव किया है। बोर्ड परीक्षार्थियों के सिलेबस में 30 फीसदी तक कटौती की गई है। वहीं इस बार वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इसी आधार पर परीक्षार्थियों की तैयारी प्री बोर्ड के जरिए कराई जाएगी।