हरियाणा के कलाकारों ने उदयपुर में किया सैंया भए कोतवाल का सफल मंचन

गुरुग्राम : प्रदेश की कला व संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने में हरियाणा कला परिषद प्रयासरत है। विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा आमजन को प्रदेश की संस्कृति से जोडऩे का कार्य भी कर रही है। कला परिषद के प्रवक्ता विकास शर्मा ने बताया कि परिषद के कलाकारों द्वारा राजस्थान के उदयपुर में भारतीय लोककला मंडल के 70वें स्थापना दिवस पर परिषद के निदेशक संजय भसीन द्वारा निर्देशित नाटक सैंया भए कोतवाल का मंचन किया गया।
इस नाटक में व्यवस्था पर कटाक्ष किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि समय के साथ-साथ भ्रष्टाचार ने भी व्यवस्था में अपने पैर जमाए रखे हैं। संजय भसीन ने नाटक के बारे में जानकारी दी कि लोग किस प्रकार भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हुए सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में दे देते हैं, जो उसके योग्य नहीं होते। ऐसे भ्रष्ट लोग अपने स्वार्थ के कारण किसी को भी नुकसासन पहुंचाने से गुरेज नहीं करते। नाटक में ईमानदार लोगों को भी जगह दी गई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के नाटक न केवल भ्रष्ट लोगों की पोल खोलते हैं, अपितु व्यवस्था पर प्रहार करते हुए समाज को सही राह दिखाने का कार्य भी करते हैं। संजय वशिष्ठ, नितिन गुप्ता, चंचल शर्मा, शिवकुमार किरमच, गौरव दीपक जांगड़ा, रजनीश, पारुल, राजीव, आकाशदीप, मनीष डोगरा आदि कलाकारों ने अपनी कला से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर भारतीय लोककला मंडल के सचिव सत्यप्रकाश गौड़, निर्देशक डा. लईक हुसैन, एसएन इंदोतिया, शशि भसीन आदि भी शामिल रहे।